Hanuma Vihari creates shameful record on his debut match. Young batsman Hanuma Vihari, who debuted for India in the Oval Test, has been out for Duck in the second innings and create a shameful record. Vihari, who scored 56 runs in the first innings, was out in 'Duck' in the second innings.
#IndiaVSEngland #HanumaVihari #KLRahul
डेब्यू टेस्ट में हनुमा विहारी ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड | ओवल टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज़ हनुमा विहारी ने दूसरी पारी में शून्य पर आउट होने के साथ ही एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है | पहली पारी में 56 रन बनाने वाले विहारी दूसरी पारी में 'डक' पर आउट हुए. दूसरी पारी में उन्होंने छह गेंदों का सामना किया और वो डक पर आउट हो गए |